
(sansadji.com)
महिलाओं के आरक्षण को लेकर मुलायम सिंह यादव के बयान को ‘तालिबानी’ करार देते हुए सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने राष्ट्रीय महिला आयोग से सपा अध्यक्ष की इस टिप्पणी पर देशव्यापी बहस कराने की आज मांग की। अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह का यह बयान घिनौना, हास्यास्पद और अपमानजनक है कि महिला आरक्षण विधेयक पारित होने से लोकसभा और विधानसभाओं से पुरुष गायब हो जाएंगे और उनके स्थान पर ऐसी महिलाएं आएंगी जिन्हें देख कर लोग सीटी बजाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं इस तालिबानी बयान की भर्त्सना और निंदा करता हूं। यह बयान घिनौना, हास्यास्पद और महिलाओं का अपमान करने वाला है। मैं महिला आयोग से मांग करता हूं कि इस टिप्पणी पर पूरे देश में बहस हो। गौरतलब है कि सपा मुखिया ने महिला आरक्षण विधेयक के मौजूदा प्रारूप पर अपना विरोध दोहराते हुए कल लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहा था कि यदि विधेयक इसी रूप में पारित हो जाता है तो इससे आम महिलायें नहीं बल्कि उद्योगपतियों और अधिकारियों के घरों की महिलाएं और लड़कियां ही लोकसभा और विधानसभाओं में चुन कर जाएंगी। उन्होंने यहां तक कह डाला था कि ‘मैं यह कहना तो नहीं चाहता, मगर ये महिलाएं वही होंगी जिन्हें देखकर लड़के सीटियां बजायेंगे।‘