Wednesday, April 21, 2010

रैली आज और भाजपा पसीने-पसीने



sansadji.com

महंगाई के खिलाफ भाजपा की आज दिल्ली में राष्ट्रीय रैली हो रही है और पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एवं सांसद संख्या बल को लेकर पसीने-पसीने हो रहे हैं। पहले बता रहे थे कि 25 लाख लोग आएंगे। फिर कहा गया कि दस लाख। अब कहा जा रहा है कि आज 5 लाख लोग आएंगे। बहरहाल, 21 अप्रैल को रामलीला मैदान में सभा के बाद रैली संसद की ओर कूच कर जाएगी।
महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में आज होने वाली पार्टी की महारैली के बारे में बताया गया है कि रामलीला मैदान में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संबोधन के बाद यह रैली संसद भवन की ओर कूच करेगी। उम्मीद जतायी गई है कि महंगाई के मुद्दे पर संसद का घेराव करने के लिये देश भर से बड़ी संख्या में लोग आएंगे। दिल्ली में पड़ रही गर्मी और बढ़ते पारे ने बीजेपी नेताओं के माथे पर पसीना ला दिया है। दरअसल, इन नेताओं को चिंता है कि रामलीला मैदान में भारी तादाद में लोगों को लाने की उसकी रणनीति पर कहीं गर्मी ही पानी न फेर दे। हालांकि हल्की बारिश से पार्टी ने राहत की सांस ली थी, लेकिन गर्मी फिर बढ़ती जा रही है। इसी वजह से पार्टी नेताओं ने रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं को धूप से बचाने के लिए इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। कार्यकर्ताओं के लिए टोपी से लेकर पानी के इंतजाम करने में वह जुटी हुई है। ऐसा व्यवस्था की कोशिश की भी जा रही है कि कार्यकर्ताओं को ज्यादा न चलना पड़े। अब पार्टी का दावा है कि रैली में पांच लाख लोग जुटेंगे, हालांकि रामलीला मैदान की क्षमता इससे कहीं कम है। पार्टी की कोशिश है कि गर्मी की मार का असर उसकी रैली पर नजर न आए। पार्टी महासचिव और रैली के कॉर्डिनेटर विजय गोयल का कहना है कि पार्टी ने पूरे इंतजाम किए हैं। तय किया गया है कि रामलीला मैदान को टेंट से कवर किया जाए। साथ ही, जैसे ही कार्यकर्ताओं के वाहन दिल्ली में एंट्री करेंगे, उन्हें धूप से बचने के लिए टोपियां दी जाएंगी। रामलीला मैदान के आसपास तो पानी के टैंकर लगाए ही जा रहे हैं, साथ ही जगह-जगह पानी के पाउच मुहैया कराने की भी कोशिश रहेगी। विभिन्न जिलों से ये पाउच मंगाए गए हैं। रामलीला मैदान की ओर जाने वाली सड़कों पर पानी के एक सौ से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा ओआरएस और ग्लूकोज की व्यवस्था भी होगी। ठहरने व्यवस्था अजमल खां पार्क में खुले में इंतजाम करने के अलावा कुछ धर्मशालाएं भी बुक हैं। उधर, रैली के कारण रेलवे मालामाल हो रहा है। राजधानी में भीड़ के माध्यम से अपनी ताकत दिखाने की कोशिश में लगी भाजपा ने लगभग तीन दर्जन ट्रेन और दो सौ से अधिक बोगियों की बुकिंग कराई है। भीड़ के लिए पार्टी नेता पूरी ताकत झोंक दिए थे। भीड़ को लेकर महाराष्ट्र सबसे आगे माना जा रहा है। वहां से लगभग 14 ट्रेन बुक कराई गई थीं। मप्र से तीन ट्रेन तथा दो दर्जन बोगी बुक हुईं और छत्तीसगढ़ के 38 बोगी। सबसे अधिक जोर दिल्ली से जुड़े राज्यों राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उप्र पर रहा। मंगलवार देर रात तक पार्टी नेता रैली की व्यवस्थाओं में व्यस्त रहे। उधर, रैली सफल बनाने के लिए दिल्ली के मेयर तथा अन्य पदाधिकारियों का चुनाव दो दिन के लिए टाल दिया गया है। रैली को सफल बनाने के लिए यह जरूरी हो गया था।

No comments: