
रेलमंत्री ममता बनर्जी के बजट से नाराज भाजपा सांसद राकेश सिंह की अगुवाई में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर यहां रेलवे स्टेशन पर धावा बोल दिया। ट्रेनों में तोड़फोड़, पटरियों पर धरना देने के साथ ही एक ट्रेन के इंजन में आग लगा दी। गुस्से की मुख्य वजह रही, गरीब रथ से जबलपुर को वंचित कर देना। पुलिस ने सांसद, स्थानीय महापौर, भाजपा नगर अध्यक्ष सहित दर्जनों भाजपाइयों को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया। सांसद राकेश सिंह इस बात बहुत गुस्से में हैं कि रेलमंत्री ने जबलपुर के लोगों के साथ अक्षम्य अनदेखी की है। सबसे पहले प्रदर्शनकारी नई एनेक्स बिल्डिंग पर पथराव करने लगे। प्लेटफार्म पर लगे शीशे चटका दिए। प्लेटफार्म पर खड़े जम्मूतवी के रैक पर भी पथराव हुआ। इसके बाद एक नंबर प्लेटफार्म पर गोंडवाना एक्सप्रेस के इंजन में आग लगा दी। 2150 अप पटना-पुणे एक्सप्रेस को रोक दिया।
sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम से साभार
11 मार्च को संसद घेरेंगे आरक्षण बचाओ मंच
भाजपा के आरक्षण बचाओ मंच ने आज भोपाल में घोषणा की कि रंगनाथ मिश्रा आयोग की रिपोर्ट में अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने की सिफारिश के विरोध में आगामी 11 मार्च को 50 हजार लोग संसद का घेराव करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव थावरचंद गेहलोत ने आज यहां बताया कि मिश्र आयोग की रिपोर्ट वोटों की राजनीति का एक घातक अध्याय है, जिसका विरोध किया जा रहा है। इसके जरिए धर्मातरित लोगों को अनुसूचित जाति के दायरे में लाने की कोशिश हो रही है। हमारी प्रधानमंत्री से मांग है कि मिश्रा आयोग की सिफारिशों को अमान्य किया जाये क्योंकि इससे समाज में अलगाव और विभिन्न वर्गो में वैमनस्य पैदा होगा।
2 comments:
ट्रेन को आग लगाना घृणित और निंदनीय कृत्य !
बहुत बुरा हुआ!
Post a Comment