Friday, March 5, 2010
भाजपा कांग्रेस के साथ, दोनों का व्हिप जारी
महिला आरक्षण बिल 8 मार्च को राज्यसभा में पेश होगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरीः कल तक महंगाई को लेकर संसद से सड़क तक कांग्रेस पर बरस रही भाजपा आज लम्बे अरसे से लटके महिला आरक्षण विधेयक पर खुलकर सरकार के साथ हो गई। दोनों पार्टियों ने साझा जैसी रणनीति के तहत 8 मार्च को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया है। चौदह सालों से लटका ये आरक्षण बिल महिला दिवस के दिन 8 मार्च को राज्यसभा में पेश होगा। केन्द्रीय कानून मंत्री एम.वीरप्पा मोईली विधेयक को सोमवार को राज्यसभा में विधेयक को चर्चा के लिए पेश करेंगे। कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि यह विधेयक सदन में पारित हो जाएगा। अन्य विपक्षी दलों की परवाह किए बगैर महिला आरक्षण विधेयक का खुलकर समर्थन कर रही भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस ने शुक्रवार को राज्यसभा में अपनी पार्टी के सदस्यों को व्हिप जारी कर सोमवार को सदन में मौजूद रहने की हिदायत दी है। भाजपा नेता अरूण जेटली ने कहा कि पार्टी सदस्यों को सोमवार को राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया गया है। विधेयक पर पार्टी का रूख पूछे जाने पर जेटली ने कहा कि भाजपा इसका पूरा समर्थन करेगी। यह एक ऎसी प्रतिबद्धता है जो लंबे समय से लंबित है। हम इसका पूरा समर्थन करते हैं। भाजपा सूत्रों ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने पार्टियों से व्हिप जारी करने की अपील की ताकि उनके सदस्य सोमवार को राज्यसभा में मौजूद रहें और इस विधेयक को पारित कराया जा सके। उधर, महंगाई के मुद्दे पर आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक नई कहानी सुनाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जान बूझकर महंगाई को बढ़ने दिया। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव को शुक्रवार को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी गई। राष्ट्रपति द्वारा संसद के बजट सत्र के पहले दिन 22 फरवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिए गए अभिभाषण पर लोकसभा में पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर तीन दिनों की चर्चा और प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह द्वारा दिए गए उत्तर के बाद सदन ने उसे स्वीकृति दी। इससे पहले सदन ने इस प्रस्ताव पर विपक्ष की ओर से पेश किए गए संशोधनों को ध्वनिमत से नामंजूर कर दिया। कांग्रेस के राव इंद्रजीत सिंह ने तीन मार्च को प्रस्ताव पेश किया था कि राष्ट्रपति की सेवा में निम्नलिखित शब्दों में एक समावेदन प्रस्तुत किया जाए कि इस सत्र में समवेत लोकसभा के सदस्य राष्ट्रपति के उस अभिभाषण के लिए अत्यंत आभारी है जो उन्होंने 22 फरवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिए थे। कांग्रेस की कुमारी मीनाक्षी नटराजन ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया था। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री ने आज लोकसभा में कहा कि महंगाई रोकने में उनकी सरकार सक्षम है, लेकिन बेरोजगारी बढ़ने की आशंका से इस दिशा में कड़े कदम नहीं उठा रही। मनमोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि महंगाई रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाते हैं, तो इससे बेरोजगारी बढ़ेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment