Tuesday, March 9, 2010

सात सांसद निलंबित, दोनों सदनों कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित




सूत्रों से पता चला है कि राज्यसभा में हंगामा करने वाले सात सांसदों एजाजअली, राजनीति प्रसाद, आमिर आलम, साबिर अली, कमालअख्तर, सुभाषयादव और नंदकिशोर यादव को निलंबित कर दिया गया है। महिला आरक्षणविधेयक पर सपा, लोजपा और राजद के हंगामे के कारण मंगलवार कोराज्यसभा की बैठक शुरू होने के तीन मिनट बाद ही दोपहर बारह बजे तक स्थगित हो गई। 12 बजे सदन शुरू हुआतो फिर विधेयक को लेकर शोर-शराबे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही बजे तक के लिए स्थागित कर दी गई है।सूत्रों से पता चला है कि राज्यसभा में हंगामा करने वाले सात सांसदों एजाज अली, राजनीति प्रसाद, आमिरआलम, साबिर अली, कमाल अख्तर, सुभाष यादव और नंदकिशोर यादव को निलंबित कर दिया गया है। सदन कीकार्यवाही सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई तो समाजवादी पार्टी और कुछ अन्य सदस्यों नें शोर शराबा और हंगामाशुरू कर दिया। कुछ सदस्य अल्पसंख्यक मामले में रगनाथ मिश्र की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखने की मांग कररहे थे तो कुछ महिला विधयेक का विरोध करते देखे गए सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी द्वारा प्रश्नकाल कीअपील किए जाने के बाद भी हंगामा जारी रहा। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित करनेकी घोषणा की। 12 बजे जैसे ही दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो सांसद फिर हंगामा करने लगे। इसलिए कार्यवाही कोबजे तक के लिए स्थगित करना दिया गया है। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही भी तीन बार स्थगितकरनी पड़ी। महिला आरक्षण विधेयक के मौजूदा स्वरूप का विरोध कर रहे राजनीतिक दलों के सदस्यों ने आज भीलोकसभा में भारी हंगामा किया। सदन की बैठक पहले करीब 11 बजकर 25 मिनट पर लगभग 10 मिनट के लिए, फिर दोपहर 12 बजे तक और तीसरी बाद दो बजे तक स्थगित कर दी गई है।
2

No comments: