Wednesday, March 10, 2010

निलंबित सांसदों ने कहाः हम नहीं, सरकार हमसे माफी मांगे




(sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम से साभार)

राज्यसभा से राजद-सपा का वॉक ऑउट
लोकसभा में कार्यवाही दो बजे तक स्थगित



भाजपा-माकपा ने कहा- निलंबित सातों सांसद सभापति हामिद अंसारी से माफी मांगें: आरक्षण बिल राज्यसभा में प्रस्तुत करने के दौरान सभापति हामिद अंसारी के साथ उलझने वाले सांसदों का निलंब तभी वापस हो, जब वे सातों सांसद सभापति से माफी मांग लें। ये कहना है भाजपा और माकपा का। निलंबित सांसद कमाल अख्तर और नंदकिशोर यादव का कहना है कि वे माफी नहीं मांगेंगे। क्यों माफी मांगे? माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। हमारा निलंबन वापस हो या नहीं, हम माफी नहीं मांगेंगे। जिस तरह से उन्हें मार्शल बुलाकर सदन से बाहर निकाला गया उसके लिए सरकार को उनसे खुद माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने सभापति से बिल की प्रतियां छीनकर फाड़ दी थीं। सातों सांसदों को राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। यद्यपि अब लगता है कि बिना माफी मांगे ही काम चल जाएगा। राज्यसभा में आज सुबह सपा और राजद सांसदों ने निलंबन वापसी लेने की मांग करते हुए सदन से वॉक ऑउट कर दिया। सपा नेता रामगोपाल यादव ने सुबह 11 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सभापति हामिद अंसारी से सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक सांसदों का निलंबन वापस नहीं ले लिया जाता, तब तक उनकी पार्टी संसद का बहिष्कार जारी रखेगी। उधर लोकसभा में भी इसी मसले पर इतना हंगामा हुआ कि सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक, फिर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

3 comments:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

इन सांसदों की सदस्यता खत्म की जाना चाहिये और पेंशन भी.

Jack said...

सही कहा आपने आशा करता हुं आपको मेरा यह ब्ळॉग भी प्संद आए http://bit.ly/9Ctt9K

Jack said...

http://bit.ly/9Ctt9K