ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भारत रत्न की मांग उछाली
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिर्रादित्य सिंधिया ने मास्टर ब्लास्टर सचिनतेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि महानबल्लेबाज सचिन देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न को पाने केसर्वथा योग्य हैं। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दोहरा शतकलगाकर न केवल देश के लिए सराहनीय काम किया है, बल्किग्यालियर के लिए यह गौरव की बात है। सचिन ने 23 फरवरी कोग्वालियर में ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा था। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंधिया इससे पूर्वकह चुके हैं कि ग्वालियर में सचिन के नाम पर एक नया क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा, जिसके लिए अभीजमीन तलाशी जा रही है। सिर्फ सिंधिया ही नहीं, पूरा देश सचिन के करतब का कायल हो चुका है। पिछले दिनोबजट सत्र के दौरान संसद में एक भाजपा सांसद ने भी सचिन को भारत रत्न देने की मांग उठाई तो सभी सांसदों ने मेजें थपथपाकर उसका स्वागत किया था। उन्हें भारत रत्न दिए जाने की एक सुर से कई बड़ों की आवाजें गूंजी हैं।दूसरी ओर हॉकी ओलंपियनों और हॉकी से जुड़े लोग हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को यह अवार्ड दिए जाने कीमांग उठाने लगे हैं। उन्होंने कहा है कि सचिन भारत रत्न के हकदार हैं लेकिन मेजर ध्यान चंद की हॉकी के लिए दीगई सेवाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। ओलंपियन खिलाड़ियों बलबीर सिंह सीनियर, कर्नल बलबीरसिंह, अजीतपाल सिंह, परगट सिंह, हरचरन सिंह और जफर इकबाल ने कहा है कि अगर भारत सरकार की ओरसे सचिन को भारत रत्न दिया जाता है तो मेजर ध्यान चंद को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहते हैं कि सचिन वास्तव में भारत रत्न हैं। सरकार को जल्द ही इस बारे में घोषणा कर देनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल कहते हैं कि सचिन पिछले दो दशक से लगातारशानदार प्रदर्शन करते हुए देश का मान बढ़ा रहे हैं। वे भारत रत्न के हकदार हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रकाशजावड़ेकर कहते हैं कि प्रशंसकों की नजर में सचिन पहले से ही भारत रत्न हैं। उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित करनाउनका ही नहीं, इस अवार्ड का भी मान बढ़ाएगा। कांग्रेस पहले ही सचिन को भारत रत्न देने की बात कह चुकी है।सचिन को भारत रत्न का सम्मान दिलाने के लिए सिर्फ महाराष्ट्र सरकार ही नहीं बल्कि कभी मास्टर ब्लास्टर केबयान पर बवाल मचाने वाली शिव सेना भी यही मांग करती है। महाराष्ट्र सरकार पहले ही उनको महाराष्ट्र भूषणसम्मान दे चुकी है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि मुंबई में सचिन तेंदुलकर कि नाम पर एकसंग्रहालय बनाया जाएगा। ये संग्रहालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा जिसमें सचिन के करियर को प्रस्तु कियाजाएगा। भारतीय टेनिस क्वीन सानिया मिर्ज़ा सचिन को भारत रत्न का हकदार बताती हैं तो पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव और अजित बाडेकर उनको देश का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान देने की मांग उठाते हैं। कपिल और अजितकहते हैं कि क्रिकेट के इतिहास में ऐसा खिलाड़ी न कभी हुआ, न होगा ।
Sunday, March 7, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment