Saturday, March 13, 2010

मेनका और योगी करेंगे बरेली दंगे की जांच




(खबर sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम से)

तीन सदस्यीय जांच दल में मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी। बरेली दंगों की जांच के लिए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद आंवला मेनका गांधी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में दो अन्य सदस्य हैं गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ और मेरठ के पार्टी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल। यह समिति दंगाक्षेत्र का जल्द जायजा लेकर अपनी जांच रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी। समिति रविवार को बरेली जा रही है। टीम को शाम तक दिल्ली लौटना है। बरेली में दो मार्च को बारावफात पर निकले जुलूस के दौरान दंगे भड़कने के बाद मौलाना तौकीर रजम खां को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें रिहा न करने के विरोध में शहर के कई इलाकों में पथराव और आगजनी हुई। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। उल्लेखनीय है कि शहर का बड़ा हिस्सा कर्फ्यू के हवाले है। दंगे के बाद बरेली पहुंचने से सपा के कई नेताओं को रोक दिया गया था। सपा का आरोप है कि दंगा बसपा के लोग करा रहे हैं।

3 comments:

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

खुदा खैर करे .........

Taarkeshwar Giri said...

मैं भगवान भोले नाथ से येही प्राथना करता हूँ की , हे जटा धारी बरेली वालो को ज्ञान दे, और किसी नेता- वेता के चक्कर मैं पड़ने से अच्छा है की अपने दिमाग से काम ले और शांति का माहौल बनाये।

Mithilesh dubey said...

अच्छे परिणाम की उम्मिद करता हूँ ।