Tuesday, March 16, 2010
सदन से लापता 35 सांसदों को नोटिस
(sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम)
आखिरकार वह नौबत आ ही गई, जिसका अंदेशा जताया जा रहा था। संप्रगसुप्रीमो के बार-बार संकेत करने, समझाने के बावजूद माननीय लोग खास करकांग्रेस के संसद सदस्य अपनी अनुपस्थिति के स्वभाव में सुधार लाने कोतैयार नहीं थे। अब लोसकभा से गायब ऐसे 35 सांसदों को नोटिस जारी कियागया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बार-बार कहने के बावजूद कांग्रेसी सांसदों के सदन से गायब रहने पर अब पार्टी नेसख्त कदम उठाया है। सोमवार को लोकसभा में परमाणु दायित्व विधेयक पेश किए जाने के समय गायब 35 सांसदों को पार्टी नोटिस जारी करने जा रही है। इनमें कुछ मंत्री भी हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अगर विधेयकपेश होता और उस पर वोटिंग की जरूरत पड़ जाती तो सरकार को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता था। सूत्रोंने बताया कि पार्टी ने पुरातात्विक इमारतों और विरासत स्थलों के विधेयक को लेकर सांसदों को विप जारी कियाथा। मगर उसके बावजूद सांसदों की अनुपस्थिति आश्चर्यजनक है। कांग्रेस ने कहा कि सदन में तृणमूल कांग्रेस औरएनसीपी के भी कुछ सांसद मौजूद नहीं थे। ऐसे में सरकार को अभूतपूर्व स्थिति का सामना करना पड़ सकता था।गौरतलब है कि सोनिया ने अभी कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सदस्यों के सदन से गायब रहने पर नाराजगीजताई थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment