Tuesday, March 16, 2010

संसद में गूंजी मायावती की माला



सदन में मुलायम और जगदंबिका पाल ने कहा- माला 15 करोड़ की

(sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश में कल कांशीराम जयंती और बहुजन समाज पार्टी की रजत जयंती के अवसर पर पार्टी प्रमुख मायावती को कथित तौर पर करोड़ों रूपये का नोटों का हार भेंट किए जाने के मुद्दे पर लोकसभा में आज सपा, कांग्रेस, भाजपा और जदयू सदस्यों के भारी हंगामे के कारण दो बार के स्थगन के बाद सदन की बैठक स्थगित कर दी गयी। लोकसभा के बजट सत्र के पहले चरण का आज अंतिम दिन था। सत्र का दूसरा चरण बारह अप्रैल से शुरू होना है और यह सात मई तक चलेगा। सदन में शून्यकाल के दौरान सपा और कांग्रेस सदस्यों ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया, जिससे अध्यक्ष मीरा कुमार को सदन की बैठक 45 मिनट के लिए दोपहर एक बजे तक स्थगित करनी पडी। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव सहित उनकी पार्टी के सांसदों और कांग्रेस के जगदम्बिका पाल को कहते सुना गया कि मायावती को कथित तौर पर नोटों का जो हार पहनाया गया, उसकी कीमत दस से 15 करोड़ रूपये के बीच है। भारी शोरगुल के बीच इन सदस्यों ने मामले की जांच कराने की मांग की और कहा सरकार पता लगाये कि यह धन कहां से आया।

No comments: