Tuesday, March 16, 2010

सांसद अल्वी के बयान से संसद में सनसनी



(सांसदजी डॉट कॉम sansadji.com)

सांसद मेनका गांधी की तरह आज कांग्रेस सांसद राशिद अल्वी ने भी राज्यसभा को बताया कि उन्हें गाजियाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन वह बरेली दंगे की जांच नहीं, उसका विरोध करने जा रहे थे। उन्होंने ये कह कर सदन में सनसनी फैला दी कि दंगापीड़ित बरेली से लड़कियों को उठाकर ले जाया जा रहा है। इस दंगे की न्यायिक जांच होनी चाहिए। शून्यकाल में सबसे पहले सपा सांसद रामगोपाल यादव, फिर भाजपा के सांसद विनय कटियार ने बरेली दंगे का मामला उठाया। उपसभापति के मना करने के बावजूद कटियार अपनी बात कहने से नहीं रुके। तभी उसी बीच में सपा सांसद कमाल अख्तर भी कुछ कहने लगे। सभापति ने उन्हें भी चुप कराने की कोशिश की। इन सबके बाद अल्वी ने कहा कि वह आज में बरेली जा रहे थे। गाजियाबाद में बरेली के कलक्टर के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया गया। मैं जानना चाहता हूं कि क्या गाजियाबाद में बरेली के जिलाधिकारी का आदेश चलता है। इसके बाद अल्वी ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर प्रहार करना शुरू किया। रैली के खर्चे की बात उठा दी।

No comments: