Tuesday, March 16, 2010

बड़बोलेपन में सांसद सत्यव्रत का फिर पद छिना



(खबर sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम से)

उत्तराखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी को पार्टीमहासचिव पद से हटा दिया गया है। उन्हें राकांपा प्रमुख एवं केंद्रीयकृषि मंत्री शरद पवार के खिलाफ कथित रूप से टिप्पणी करने केआरोप में पदमुक्ता किया जाना बताया जाता है। इससे पहले भीसत्यव्रत चतुर्वेदी ने पिछले महीने हुई कांग्रेस कार्यसमितिसीडब्ल्यूसी) की बैठक में महँगाई के मुद्दे पर पवार पर परोक्ष रूप सेतीखे प्रहार किए थे। उस समय पवार पर टिप्पणी करने वालों मेंकेन्द्रीय मंत्री विलासराव देशमुख और पार्टी के वरिष्ठ नेता आरके धवनका भी नाम आया था। सत्यव्रत चतुर्वेदी ने बैठक में पवार का नाम नहींलिया, लेकिन यह स्पष्ट संदेश दिया कि कृषि तथा अन्य संबंधितमंत्रालयों को ठीक ढंग से संभाला नहीं जा रहा है। सपा अध्यक्ष मुलायमसिंह यादव की भी श्री चतुर्वेदी से पुरानीनाराजी बताई जाती है। मुलायम ने पिछले साल कांग्रेस-सपा की नजदीकियों में सत्यव्रत को विघ्नसंतोषी करारदेते हुए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी और प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह से हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए कहा थाकि सत्यव्रत चतुर्वेदी के बयानों और आरोपों से ऐसा लगता है कि वे सपा से गठजोड़ जारी रखने के पक्ष में नहीं हैं।मेरे खिलाफ कांग्रेस के कुछ नेता लगातार अखबारों में खबरें छपवा रहे हैं। मुझ पर तरह-तरह के आरोप लगाए जारहे हैं। कह रहे हैं कि मैं उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने की कोशिश कर रहा हूँ।
कांग्रेस में फेरबदल शुरू हो गया है। तभी सत्यव्रत को प्रवक्ताओं के पैनल से इसलिए हटा दिया गया था कि सपामहासचिव अमरसिंह को लेकर उनके बयान से प्रधानमंत्री मनमोहन बेहद खफा हो गए थे। कुछ माह पहले चतुर्वेदीने जब अमर को अपना इलाज कराने वाला बयान दिया था तब खुद अमर ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री से की थी।उन्होंने सत्यव्रत को सहयोगी दलों के नेताओं पर ऐसी टिप्पणियाँ करने की सलाह दी थी लेकिन सत्यव्रत नेफिर ऐसा ही बयान दे दिया। सपा नेता फिर भड़क उठे। अमर ने मनमोहन सोनिया से आपत्ति दर्ज कराई। अबएक बार फिर अपने बयान के चलते ही सत्यव्रत को पदमुक्त किया गया है।

No comments: