Tuesday, March 16, 2010

मीडिया मनुवादी रंग-ढंग छोड़ देः बसपा



(sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम)

मुख्यमंत्री मायावती को कथित करोड़ों रुपये के नोटों काहार भेंट किए जाने पर उठे विवाद को मीडिया के मनुवादीसोच का नतीजा बताया गया है। भाजपा सांसद लालजीटंडन का भी कहना है कि मायावती को कीमती तोहफादिया जाना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी ऐसा होतारहा है। इसकी जांच का क्या मतलब है। सब कुछजगजाहिर है। जांच की बात बेमानी है। बसपा सांसद विजय बहादुर सिंह का कहना है कि संसद में महंगाई जैसेअहम मुद्दे पर ठोस चर्चा की बजाय बसपा के रजत जयंती समारोह में पार्टी अध्यक्ष मायावती को माला भेंट किए जाने को लेकर बवाल किया जा रहा है। सरकारी पैसे का कतई दुरुपयोग नहीं किया गया। साराइंतजाम पार्टी के प्रति आस्था रखने वाले लोगों ने किया था। सभी को परेशानी इस बात पर हो रही है कि प्रधानमंत्रीपद की दावेदार दलित की बेटी को वह माला भेंट की गई है। किसी इटैलियन को माला पहनाई जाती तो किसी कोकोई परेशानी नहीं होती। उन्होंने मीडिया से कहा कि आप लोग भी मनुवादी मानसिकता छोड़ दीजिए।

No comments: