Wednesday, March 17, 2010

भाजपा ने कहाः नहीं, हरगिज नहीं!



बजट पर कटौती प्रस्ताव लाने पर अडिग (sansadji.com)

संसद में संख्या बल से जूझ रही सरकार को घेरने कीकवायद में भाजपा ने आज ऐलान किया कि वह बजट परकटौती प्रस्तावपेश करेगी और परमाणु दायित्व विधेयकके मौजूदा स्वरूप को हरगिज मंजूरी नहीं देगी। भाजपा कीवरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराजका कहना है कि अन्य दलों द्वारा लाये गये कटौती प्रस्तावों का समर्थन क्यों, हम तो स्वयं कटौती प्रस्ताव लाएंगे।हम दोहराते हैं कि हम स्वयं कटौती प्रस्ताव लाएंगे। मीडिया ने उनसे पूछा था कि सरकार की घेराबंदी की कवायदके तहत बजट सत्र के दूसरे चरण में विरोधी दलों द्वारा लाये जाने वाले कटौती प्रस्तावों का क्या भाजपा समर्थनकरेगी? उन्होंने कहा कि यह कहा जा रहा था कि महिला विधेयक के बहाने सरकार विपक्ष की एकता तोड़ने मेंकामयाब हो गयी है लेकिन इस विधेयक के फौरन बाद संसद में ही हमने दिखा दिया कि यह सचाई नहीं है। विपक्षपूरी तरह एकजुट है। यह अलग बात है कि महिला विधेयक पर उसमें एक राय नहीं है।

No comments: